करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 04 अक्टूबर 2017
• केंद्र सरकार ने संगम पर नदी जैवविविधता पार्क विकसित करने हेतु मंजूरी प्रदान की, इस परियोजना को जिस कार्यक्रम के तहत निर्मित किया जाएगा- नमामि गंगे
• जिस देश ने क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया- अमेरिका
• जिस देश के तीन खगोलविज्ञानियों को भौतिकी का नोबेल प्रदान करने की घोषणा की गई- अमेरिका
• अमरीका ने वन बैल्ट वन रोड परियोजना पर भारत के रुख का समर्थन किया. यह परियोजना जिस देश द्वारा निर्माण की जा रही है- चीन
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्ययर्पण संधि को मंजूरी प्रदान की- लिथुआनिया
• राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान इस देश में गये – जिबूती
• केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को रोज़गार सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए अगले पांच वर्षों में इतनी महिलाओं को चरखा दिए जाने की योजना प्रस्तावित की गयी – पांच करोड़
• वह नदी जिस पर उपराष्ट्रकपति एम वेकैया नायडू द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग-4 के विकास की परियोजना का उद्घाटन किया गया – कृष्णा नदी
• राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाल ही में यह मोबाइल एप्प लॉन्च किया - प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत इतने अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए अनिवार्य ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किया गया – 15 लाख
• जिस राज्य सरकार ने पर्यटन सूची से ताजमहल को हटाया है- उत्तर प्रदेश
• विश्वनाथन आनंद आइलै ऑफ मैन शतरंज चैम्पियनशिप में जिस स्थान पर रहे- दूसरे
• जिस शहर के मीनाक्षी मंदिर को भारत में सर्वश्रेष्ठ 'स्वच्छ आइकोनिक प्लेस' घोषित किया गया- मदुरै
• केंद्र सरकार ने एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई के जितने प्रस्तावों को मंजूरी दी- पांच
• जिस देश ने विशाल तितली के आकार का दुनिया का सबसे लंबा तैरता रास्ता बनाया है- चीन
No comments:
Post a Comment