करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 03 अक्टूबर 2017
• हाल ही में अमेरिका के इस शहर में हुई गोलीबारी के दौरान 59 लोगों की मौत हो गयी – लास वेगस
• केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन के पुनरूद्धार हेतु जितने करोड़ रुपये की योजना तैयार की है- 1,000 करोड़
• भारत ने हाल ही में जिस देश को 4-1 से हराकर श्रृंखला जीती है- ऑस्ट्रेलिया
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिस राज्य के अहमदनगर जिले में नवनिर्मित शिरडी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया- महाराष्ट्र
• दूरसंचार आयोग ने स्पेक्ट्रम के भुगतान की अवधि को मौजूदा 10 साल से बढ़ाकर जितने वर्ष करने को मंजूरी दी है-16
• वह राज्य जिसके प्रसिद्ध पत्रकार राधिका मोहन भगवती का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- असम
• जिसने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको हेतु वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई- थावरचंद्र गहलोत
• राष्ट्रपति ने जिस एडमिरल (सेवानिवृत्त) को अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उपराज्यपाल नियुक्त किया- देवेन्द्र कुमार जोशी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित किताब का हाल ही में विश्वस्तर पर विमोचन किया गया, पुस्तक का नाम है- दि मेकिंग ऑफ ए लेजेंड
• जिसने 02 अक्टूबर 2017 को संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अन्य पिछड़े वर्गो के उप-वर्गीकरण के परीक्षण हेतु एक आयोग की नियुक्ति की- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जिस देशों की चार दिवसीय यात्रा पर गए हैं- जिबूती और इथोपिया
• गृह मंत्रालय द्वारा जारी लाइसेंसी हथियारों के आंकड़ों के अनुसार भारत का वह राज्य जहां सबसे अधिक हथियार धारक व्यक्ति मौजूद हैं – उत्तर प्रदेश
• वह देश जिसके तीन वैज्ञानिकों जेफ्री सी. हॉल, माइकल रॉसबाश और माइकल डब्ल्यू यंग को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है – अमेरिका
• अंग्रेजी गाना ‘आई वोंट बैक डाउन’ के गीतकार का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – टॉम पैटी
• वह सिख व्यक्ति जिसे हाल ही में कनाडा की तीसरी सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी, का प्रमुख चुना गया – जगमीत सिंह
No comments:
Post a Comment