करेंट अफेयर्स अपडेट 03 अक्टूबर 2017
रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का म्यांमार का प्रस्ताव
म्यांमार ने रखाइन से बांग्लादेश भागकर गए रोहिंग्या शरणार्थियों में से करीब 5 लाख को वापस लेने का प्रस्ताव दिया है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पिछले महीने अपने भाषण में आंग सान सू ची ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि इससे पहले म्यांमार सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित करेगा.
चिकित्सा में नोबल पुरस्कार हेतु तीन अमेरिकी वैज्ञानिक चयनित
नोबल पुरस्कार समिति ने अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2017 के वैज्ञानिकों को फिजियोलॉजी अथवा चिकित्सा के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार हेतु चयनित किया है. इस वैज्ञानिकों को ह्यूमन बायोलॉजिकल क्लॉक (आंतरिक जैविक घड़ी) पर शोध हेतु इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
दिल्ली में पेट्रोल 2002 के स्तर पर पहुंचा
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 2002 के बाद अब अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. जुलाई से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 7 रुपये 74 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. दिल्ली में 2 अक्टूबर को पेट्रोल 70.83 रुपये और डीजल 59.07 रुपये की दर से बेचा गया.
अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी से 59 लोगों की मौत
अमेरिका के लास वेगास में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. इस गोली बारी में मरने वालों की संख्या 59 पहुंच गई है, जबकि 515 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
No comments:
Post a Comment