करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 18 सितम्बर 2017 से 23 सितम्बर 2017 तक
इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• विश्व की सबसे धनी महिला जिनका हाल ही में निधन हो गया - लिलियन बेटनकोर्ट
• भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को क्या संज्ञा प्रदान की – टेररिस्तान
• अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 6वें संस्करण का हाल ही में जिस शहर में शुभारंभ हुआ- जयपुर
• वह देश जिसके राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की बैठक में सबसे पहले नयी परमाणु संधि पर हस्ताक्षर किए- ब्राजील
• हाल ही में जिस नदी के विश्लेषण हेतु ‘नौका पर प्रयोगशाला’ की शुरुआत की गयी है- ब्रह्मपुत्र
• जिस देश के साइक्लिस्ट ने 78 दिनों में विश्व के चक्कर लगाकर पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया- ब्रिटेन
• जिस टेलिस्कोप ने धूमकेतु जैसी विशेषताओं वाले अनोखे बाइनरी ऐस्टरॉइड को खोजा है- हबल
• जिस देश के अहिंसावादी लोगों ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘फॉलो द महात्मा’ नामक एक अनूठा अभियान शुरु करने की घोषणा की- नीदरलैंड
• पाकिस्तान में नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ और उनके परिवार की संपत्तियां फ्रीज करने के आदेश जारी किए, उन पर आरोप है- पनामा गेट
• जिस देश में विश्व की सबसे तेज ‘बुलेट ट्रेन’ शुभारम्भ किया गया- चीन
• स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की रिपोर्ट में जिस देश की क्रेडिट रेटिंग को दूसरी बार घटाने की घोषणा की गई- चीन
• जिस कंपनी ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के स्मार्टफोन कारोबार को 1.1 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया- गूगल
• हाल ही में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गयी अंतरराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की संख्या – 50
• हाल ही में भारतीय रेलवे में शामिल किया गया अत्याधुनिक कोच इस मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित है – पर्यटन मंत्रालय
• भारत की वह दिग्गज कंपनी जिसने हाल ही में प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने हेतु प्रस्ताव मंजूर किया – टाटा सन्स
• ओएनजीसी ने हाल ही में भारत के इस क्षेत्र में 2 करोड़ टन तेल के भंडार की खोज की – अरब सागर
• जर्मनी की वह दिग्गज इस्पात कंपनी जिसके साथ टाटा स्टील ने यूरोपीय देशों में सामूहिक कारोबार के लिए विलय की घोषणा की – थाइसेनक्रप
• इस देश में निर्मित भारत को पहला उच्च क्षमता वाला रेल इंजन प्राप्त हुआ – फ्रांस
• सरकारी विभागों में काम में सुधार हेतु बीएआरआर विधि को जिस राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है- महाराष्ट्र
• जिस देश से आयातित बस-ट्रक के टायरों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गयी है- चीन
• जिसने हाल ही में नौ छात्रों शिक्षकों तथा तकनीकी संस्थानों को प्रथम विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया- सत्यपाल सिंह
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खालिद लतीफ पर जितने साल का प्रतिबंध लगाया- पांच साल
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 सरकारी प्रेस को जितने इकाइयों में विलय करने की मंजूरी दी- पांच
• भारत और जिस देश ने थोडमान व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को अपग्रेड करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया- श्रीलंका
• विश्वभर में जिस तारीख को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है- 21 सितंबर
• वह देश जिसकी राजधानी अस्ताना में अंतर-सरकारी आयोग की 13वीं बैठक आयोजित की गयी- कजाकिस्तान
• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत सरकार के इतने मुद्रणालयों को युक्तिसंगत बनाने हेतु आपस में विलय करने एवं आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान की गयी – 17
• वह मंत्रालय जिसके द्वारा “प्रोजेक्ट इनसाइट” योजना शुरू की गई – वित्त मंत्रालय
• वह स्थान जहां विश्व के सबसे ऊँचे सैंडकास्ट का निर्माण किया गया है - डुईसबर्ग (जर्मनी)
• दंतचिकित्सरक (संशोधन) विधेयक, 2017 इस विभाग द्वारा आवश्यरक संशोधन पर आधारित होगा - विधि निर्माण विभाग
• बिहार के भागलपुर में इस परियोजना के तहत बनाया जा रहा बांध उद्घाटन से पहले ही बह गया - बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना
• जिसने 18 सितम्बर 2017 को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नई खुफिया व्यवस्था का संचालन शुरू किया है- राजनाथ सिंह
• जिस पोर्ट ट्रस्ट ने लगातार 11वीं बार ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ जीता है- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट
• भारत ने एशिया मार्शल आर्ट खेलों में जितने पदक जीते हैं- चार
• परिवार कल्याण समिति गठित करने वाला देश का पहला राज्य है- त्रिपुरा
• जिस राज्य सरकार ने जल रक्षकों को 2500 रुपए प्रति माह का मानदेय देने का निर्णय किया है- हिमाचल प्रदेश
• जिस प्रदेश सरकार ने भूमि रिकार्ड को आधार के साथ जोड़ने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
• जिस देश की सरकार ने पूर्वोत्तर भारत में कौशल विकास केन्द्र के निर्माण की घोषणा की- सिंगापुर
• जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जिस शहर में आयोजित किया जा रहा है- टोक्यो
• जिस भारतवंशी को ट्विटर ने अपने उत्पाद हेतु वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया- श्रीराम कृष्णन
• पूर्वोत्तंर क्षेत्र विकास राज्यप मंत्री (स्व्तंत्र प्रभार) ने पहली पेंशन अदालत का उद्घाटन किया, उनका नाम है- डॉ. जितेन्द्र सिंह
• अमेरिका का वह स्थान जहां 7.1 तीव्रता के भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई – मेक्सिको
• उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में इनकी जन्मशती के अवसर पर स्मारक सिक्के जारी किये - डॉ. एम एस सुब्बुलक्ष्मी
• भारत में इस क्षेत्र से जीरो हंगर प्रोग्राम आरंभ किया जायेगा – गोरखपुर
• इन्हें हाल ही में एसएसबी का प्रमुख नियुक्त किया गया – रजनीकांत मिश्रा
• वह देश जहां अमेरिकी सेना ने अमेरिका के पहले स्थायी आर्मी बेस का उद्घाटन किया – इज़राइल
• वह देश जिसने पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया से संबंध पूरी तरह से समाप्त कर लिया है – बोत्स्वाना
• भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कॉमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जितने पदक जीते हैं- 9
• भारत-अमरीकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितम्बर 2017 को जिस शहर में शुरु हो गया है- वाशिंगटन
• आवास और शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिस शहर में नई मेट्रो रेल नीति जारी की है- नई दिल्ली
• भारत ने विश्व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल जितने पदक जीते- 21 पदक
• स्कॉटलैंड के साइकलिस्ट मार्क बेमोंट ने अपनी साइकल से जितने दिनों में पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है-79
• बेलर हेल्थ ग्रुप ने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने की घोषणा की, बेलर हेल्थ ग्रुप जिस देश से सम्बंधित है- अमेरिका
• जिस राज्य सरकार ने स्थांनीय निकाय चुनाव (नगर पालिका व क्षेत्र पंचायत) लड़ने और सरकारी नौकरी पाने हेतु दो से अधिक बच्चों के माता पिता को पात्रता मानदंड में योग्य करार दिया- असम
• श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने जिस पूर्व बल्लेबाज को दो वर्ष की अवधि के लिए क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित किया है- चमारा सिल्वा
• जिस राज्य में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारम्भ किया गया. यह शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया- झारखंड
• जिस देश ने तिब्बत के रास्ते नेपाल सीमा तक जाने वाला एक रणनीतिक हाइवे खोल दिया, इस हाइवे का प्रयोग नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है- चीन
• वह राज्य जहां हाल ही में ज्ञान कुंज परियोजना’ शुरू की गई है – गुजरात
• वह जाति जिसके मुसलमानों को उनके देश वापिस भेजने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया – रोहिंग्या
• डेलॉयट द्वारा हाल ही में जारी वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि भारत एशिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है - वॉयस ऑफ़ एशिया
• पाकिस्तान में नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई सीट पर नवाज शरीफ की पत्नी ने जीत दर्ज की. उनका नाम है – कुलसुम नवाज
• वह तूफ़ान जिसने हाल ही में जापान के कागोशिमा प्रांत में भारी तबाही मचाई – तालीम
• नीतीश कुमार को जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटाकर उनके स्थान पर इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया – छोटू भाई वसावा
• वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के एयर मार्शल का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – मार्शल अर्जन सिंह
• वह बांध जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया – सरदार सरोवर बांध
• इन्हें हाल ही में पेरू की प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया - मर्सीडीज अराओज
• भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ ख़िताब जीता - पी वी सिंधु
• न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस मंत्री को भेजा है- सुषमा स्वराज
• वर्ष 2002 में गुजरात में हुए नरोदा पाटिया दंगा मामले में माया कोडनानी की ओर से जिस राज्य सभा सांसद ने न्यायलय पहुँचकर गवाही दी- अमित शाह
• मुख्यमंत्री योगी समेत जितने मंत्रियों ने विधानपरिषद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की- पांच
• सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा का शुभारम्भ किया, उसका नाम है- तेज
• मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वाई सी मोदी की एनआईए में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्ति को स्वीकृति दी, वाई सी मोदी जिसका स्थान ग्रहण करेंगे- शरद कुंन्नर
• जिस हवाई अड्डे पर सीबीआरएन आपात स्थिति हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) तथा परमाणु औषधि और संबंद्ध विज्ञान संस्थान (आईएमएएस) के सहयोग से चलाया जा रहा है- चेन्नई
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर विभिन्न राज्यों में लोगों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया, इस दिवस नाम दिया गया- सेवा दिवस
• फिल्मकार एस.एस. राजामौली को वर्ष 2017 हेतु प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राजमौली को निम्न में से जिसने प्रदान किया- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू
No comments:
Post a Comment