करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 सितम्बर 2017 - eChhattisgarh.in | Chhattisgarh History,Tourism, Educations, General Knowledge

Breaking

Friday, 22 September 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 सितम्बर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 सितम्बर 2017

Current Affairs in a Line: 22 September 2017

इसमें सबसे धनी महिला, प्रथम सचिव इनम गंभीर आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    विश्व की सबसे धनी महिला जिनका हाल ही में निधन हो गया - लिलियन बेटनकोर्ट

•    भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को क्या संज्ञा प्रदान की – टेररिस्तान

•    अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 6वें संस्करण का हाल ही में जिस शहर में शुभारंभ हुआ- जयपुर

•    वह देश जिसके राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की बैठक में सबसे पहले नयी परमाणु संधि पर हस्ताक्षर किए- ब्राजील

•    हाल ही में जिस नदी के विश्लेषण हेतु ‘नौका पर प्रयोगशाला’ की शुरुआत की गयी है- ब्रह्मपुत्र

•    जिस देश के साइक्लिस्ट ने 78 दिनों में विश्व के चक्कर लगाकर पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया- ब्रिटेन

•    जिस टेलिस्कोप ने धूमकेतु जैसी विशेषताओं वाले अनोखे बाइनरी ऐस्टरॉइड को खोजा है- हबल

•    जिस देश के अहिंसावादी लोगों ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘फॉलो द महात्मा’ नामक एक अनूठा अभियान शुरु करने की घोषणा की- नीदरलैंड

•    पाकिस्तान में नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ और उनके परिवार की संपत्तियां फ्रीज करने के आदेश जारी किए, उन पर आरोप है- पनामा गेट    

•    जिस देश में विश्व की सबसे तेज ‘बुलेट ट्रेन’ शुभारम्भ किया गया- चीन

•    स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की रिपोर्ट में जिस देश की क्रेडिट रेटिंग को दूसरी बार घटाने की घोषणा की गई- चीन

•    जिस कंपनी ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के स्मार्टफोन कारोबार को 1.1 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया- गूगल

•    हाल ही में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गयी अंतरराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की संख्या – 50

•    हाल ही में भारतीय रेलवे में शामिल किया गया अत्याधुनिक कोच इस मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित है – पर्यटन मंत्रालय

•    भारत की वह दिग्गज कंपनी जिसने हाल ही में प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने हेतु प्रस्ताव मंजूर किया – टाटा सन्स

No comments:

Post a Comment