करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 25 सितम्बर 2017
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जितने देशों पर अमेरिका यात्रा हेतु पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लगाया- आठ
• जिस तेल कम्पनी ने एचपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की- ओएनजीसी
• नीति आयोग ने जिस राज्य में 22 सितम्बर 2017 को ‘साथ’ कार्यक्रम की शुरुआत की- असम
• केंद्र सरकार ने जिस योजना के बैक अप हेतु एलपीजी पंचायत पहल को लॉन्च करने की घोषणा की- उज्ज्वला योजना
• नाबार्ड ने हरियाणा के पांच जिलों में सात पुलों का निर्माण और एक ग्रामीण सड़क परियोजना में सुधार हेतु जितने करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया- 119 करोड़
• जिस शहर में ऐप बेस्ड कैब सर्विस ऊबर का लाइसेंस रद्द किया गया- लंदन
• देश में साइंस में डॉक्टरेट हासिल करने वाली पहली जिस महिला वैज्ञानिक को गूगल ने डूडल बनाकर सम्मानित किया- असीमा चटर्जी
• ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान के आठ दिनों बाद देश के जितने जिले ओडीएफ (ओपन डिफेक्शन फ्री) हो गए- 201
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने पुड्डुचेरी में "हुनर हाट" का उद्घाटन किया- मुख्तार अब्बास नकवी
• राजीव महर्षि ने हाल ही में कैग का पदभार संभाल लिया, उन्हें जिसने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई- राष्ट्रपति
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में ‘दीनदयाल हस्त कला संकुल’ राष्ट्र को समर्पित किया, यह संकुल जिससे सम्बंधित है- हस्ताशिल्प व्यापार
• जिस प्रदेश सरकार ने खेल जगत की किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार पदक विजेता खिलाड़ी को द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी (सेकंड क्लास गजेटेड आफिसर) नियुक्त करने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिस देश ने मध्यम दूरी की एक नई मिसाइल ‘खुरमशहर’ का सफल परीक्षण किया- ईरान
• जिस पूर्व गृह सचिव ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में शपथ ग्रहण की- राजीव महर्षि
• हाल ही में विश्व परमाणु उद्योग स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत का परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों मे स्थान है- तीसरा
No comments:
Post a Comment