करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 अक्टूबर 2017
• जिस देश में हाल ही में परमाणु उर्जा से चलने वाले जहाज का निर्माण किया गया है- रूस
• भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का फैसला किया है- जिबूती
• राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के इस क्षेत्र में धरने-प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के लिए आदेश जारी किया गया – जंतर-मंतर
• भारत में पहली बार आयोजित किये गये अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप का पहला मैच भारत के इस शहर में खेला गया – दिल्ली
• जिसे मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा- पत्रकार गौरी लंकेश
• जिस संस्था ने आईबीबीआई (सूचना उपयोगिता) (संशोधन) अधिनियम, 2017 अधिसूचित किया- आईबीबीआई
• भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया, अजित पई ने यह प्रभावशाली पद जितने बार संभाला है- दूसरी
• भारतवंशी प्रोफेसर को निशा डी सिल्वाड को कैंसर पर शोध हेतु एसओएआर अवार्ड प्रदान किया गया. पुरस्कार के तहत उन्हें जितने मिलियन डॉलर अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे- 8.1 मिलियन डॉलर
• 'फोर्ब्स' द्वारा जारी देश के शीर्ष 100 अमीरों की वार्षिक सूची में 7 महिलाओं को स्थान प्रदान किया गया है. इनमें जिसे सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है- सावित्री जिंदल
• सौम्या स्वामिनाथन जिस वैश्विक संस्था की उप महानिदेशक बनी- डब्ल्यूएचओ
• भारत में कॉफी उत्पादन रिकॉर्ड जितने लाख टन रहने का अनुमान है- 3.5 लाख टन
• अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस वर्ष तक भारत की अक्षय ऊर्जा की क्षमता दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी- वर्ष 2022
• अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारत का क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर – एमआई-17
• वह स्थान जहां हाल ही में इसरो द्वारा शोध केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी – गुवाहाटी
• इन्हें वर्ष 2017 के नोबल साहित्य पुरस्कार हेतु चयनित किया गया - काजुओ इशीगुरो
No comments:
Post a Comment