करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 05 अक्टूबर 2017
• इन्हें हाल ही में बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया – सत्यपाल मलिक
• हाल ही में जिस राज्य ने केंद्र से धान के पुआल के प्रबंधन हेतु 2000 करोड़ रुपये की मांग की है- पंजाब
• वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन 2017 का आयोजन जिस शहर में होगा- हैदराबाद
• जिस मंत्रालय को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया- स्वास्थ्य मंत्रालय
• बांग्लादेश ने जिस देश के साथ 4.5 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया- भारत
• वह राज्य सरकार जिसने 04 अक्टूबर 2017 को देवरी किसान महासम्मेलन में 1800 करोड़ रूपये की माइक्रो सिंचाई परियोजना की घोषणा की- मध्यप्रदेश सरकार
• जिस संस्था ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 जारी की- टाइम्स हायर एजुकेशन (द)
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तकनीकी सहयोग हेतु जिस भारतीय मंत्रालय और स्विस कंफेडरेशन के फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ द इनवायरमेंट, ट्रांसपोर्ट, एनर्जी एण्ड कम्यूरनिकेशन्स के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को स्वीकृति प्रदान की- रेल
• अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स मैगजीन ने वर्ष 2017 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी की है. फोर्ब्स की सूची में जिस व्यवसायी की सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है- मुकेश अंबानी
• आईसीसी जिसे अंडर-19 विश्व कप 2018 का एम्बेसडर नियुक्त किया- एंडरसन
• महावीर रघुनाथन यूरोपीय रेसिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने, वह जिस प्रदेश से सम्बन्धित है- तमिलनाडु
• अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में वांछित यूरोपीय बिचौलिए का नाम जिसे हाल ही में इटली में गिरफ्तार किया गया - कार्लोस गेरोसा
• देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे अभियान का नाम है – पर्यटन पर्व
• भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने वुशु विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा - पूजा कादियान
• भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस वित्तीय वर्ष की चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 6% से बदलकर की गयी – कोई बदलाव नहीं किया गया
No comments:
Post a Comment