करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 24 अक्टूबर 2017
• फिलिपीन्स का वह शहर जिसे आईएस समर्थक अतंकवादियो से मुक्त कराये जाने की घोषणा की गयी – मारावी
• वह रेल सेवा जिसमें टिकट वेटिंग रहने पर यात्री को हवाई टिकट देने की योजना बनाई जा रही है – राजधानी एक्सप्रेस
• जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर समाज के सभी वर्गों से बातचीत के लिए जिन्हें बतौर मध्यस्थ नियुक्त किया गया है – दिनेश्वर शर्मा
• सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान चलाए जाने के दौरान खड़े होने को लेकर फैसला सुनाया - खड़े होना अनिवार्य नहीं
• जिन्हें हाल ही में भारतीय डाक भुगतान बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया – सुरेश सेठी
• जिन्हें हाल ही में अमेरिकी संचार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – वरदराज पई
• विश्वभर में प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है – 24 अक्टूबर
• मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जिस आईपीएस को सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति आधार पर अपर महानिदेशक नियुक्त किया- आलोक कुमार पटेरिया
• नगंगम सरत सिंह को जिन दो राज्यों हेतु संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (जेईआरसी) के सदस्य नियुक्त किया गया- मणिपुर और मिजोरम
• जिस पोर्ट को 1,176 करोड़ रुपये लागत वाली स्मार्ट सिटी के विकास की मंजूरी प्रदान की गई- कांडला पोर्ट
• जिसने चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच साल के दूसरे कार्यकाल को मंजूरी प्रदान की- सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी
• मंगल ग्रह पर वायुमंडलीय कार्बन डाईऑक्साइड को प्रभावी तरीके से ऑक्सीजन में बदलने की आदर्श स्थितियां मौजूद हैं. इसे जिस विधि से संभव किया जा सकेगा- प्लाज्मा तकनीक
• उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के 17 फाइटर प्लेन्स ने टचडाउन युद्ध अभ्यास किया. यह जिस एक्सप्रेस-वे पर किया गया- आगरा-लखनऊ
• केंद्र सरकार ने देश में जितनी सैनिक छावनियों को आधुनिक बनाने स्वीकृति प्रदान की- 2000
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने औद्योगिक नीति तथा संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन सेल (सीआईपीएएम) की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया- सुरेश प्रभु
No comments:
Post a Comment