करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 अक्टूबर 2017 - eChhattisgarh.in | Chhattisgarh History,Tourism, Educations, General Knowledge

Breaking

Wednesday 11 October 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 अक्टूबर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 अक्टूबर 2017
One Liner Current Affairs 11 October 2017

•    हाल ही में जिस मंत्रालय ने ‘वैल्यू इंजीनियरिंग कार्यक्रम’ को लागू करने का निर्णय लिया है- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

•    वह देश जिसने पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया- आइसलैंड

•    सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए योजनाओं पर निगरानी के लिए बनाई गयी एप्प का नाम – ग्राम संवाद एप्प

•    इन्हें हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया – अनुपम खेर

•    वह राज्य सरकार जिसने दिव्यांगजनों के लिए शैक्षिक संस्थानों तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की – बिहार

•    वह राज्य जो उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम को शामिल करने वाला पहला राज्य बना – राजस्थान

•    जो खिलाड़ी पीबीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिका है- एच एस प्रणय

•    केंद्र सरकार ने जिस देश से कुछ इस्पात छड़ों के आयात पर पांच साल के लिए डम्पिंग रोधी शुल्क लगाया है- चीन

•    आईएमएफ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल कर सकता है, जबकि चीन की विकास दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 6.5 प्रतिशत

•    भारत के इतने राज्यों में बासमती चावल की खेती पर रोक लगाई गयी – 22

•    मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 50 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसो को मुख्यमंत्री ने नाम दिया है- संकल्प सेवा

•    इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर वेलोड्रोम में आयोजित ट्रैक एशिया साइकिलिंग कप के पहले दिन खिलाडियों ने कुल जितने पदक जीते- नौ

•    रेलों की गति 200 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने हेतु भारतीय रेलवे ने जिस देश के साथ प्रयोजन की संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए- जर्मनी

•    सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में सुनाए फैसले के अनुसार जितने साल से कम उम्र की पत्नीं के साथ शारीरिक संबंध बनाने को दुष्कर्म समझा जाएगा- 18 वर्ष  

•    हाथ से मैला ढोने की प्रथा से छुटकारा दिलाने में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिसको अवार्ड से सम्मानित किया- बिंदेश्वर पाठक

No comments:

Post a Comment