करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 10 अक्टूबर 2017
• जिस राज्य में 5 वर्ष तक के बच्चों हेतु विशेष प्रतिरक्षण अभियान शुरू हुआ है- उत्तर प्रदेश
• वह देश जिसने प्रतिबंधों की वजह से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से बचने हेतु निजी क्षेत्र को सहायता देने की घोषणा की- क़तर
• अमेरिका की वह यूनिवर्सिटी जिसमें हुई फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी – टेक्सास यूनिवर्सिटी
• डिजिटल इंडिया के तहत हाल ही में भारतीय डाक द्वारा यह सुविधा आरंभ की गयी – ई-आईपीओ
• इन्होने हाल ही में पेप्सिको इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया – डी शिवकुमार
• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की – दिल्ली
• ब्रिटिश वैज्ञानिकों की टीम में शामिल भारतीय वैज्ञानिक जिसने हाल ही में ज़ीका, डेंगू तथा हेपेटाइटिस वायरस रोकथाम के लिए वैक्सीन बनाने की दिशा में सफलता प्राप्त की – डॉक्टर मुमताज़ नैयर
• फुटबाल के खेल को बढ़ावा देने हेतु जिस प्रदेश सरकार ने 1000 फुटबाल क्लब खोलने की घोषणा की- हरियाणा
• पाकिस्तान सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) का अध्यक्ष नियुक्त किया, उनका नाम है- जावेद इकबाल
• जिस देश में पहली बार ट्रांसजेंडर की शादी को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की गई - नेपाल
• प्रोफेसर जगदीश मुखी ने असम के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की, उन्हें जिसने शपथ दिलाई- गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 10 अक्टूबर 2017 को भारतीय जल सप्ताह-2017 का उद्घाटन किया, इसका आयोजन जहाँ किया जा रहा है- नई दिल्ली
• केंद्र सरकार की अपील के बाद हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर वसूले जाने वाले वैट में 4% कटौती करने की घोषणा की है- गुजरात
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिस राज्य में माता अमृतानंदमयी मठ की परियोजना जीव-अमृतम की शुरूआत की है- केरल
• जिस देश में भारत-समर्थित प्रौद्योगिकी पार्क आईएएसपी सदस्य बना है- फिलिस्तीन
No comments:
Post a Comment