करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 अक्टूबर 2017 - eChhattisgarh.in | Chhattisgarh History,Tourism, Educations, General Knowledge

Breaking

Monday 9 October 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 अक्टूबर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 अक्टूबर 2017

One Liner Current Affairs 09 october 2017

•    जीएसटी काउंसिल द्वारा कंपोजीशन स्कीम में पंजीकरण कराने की सीमा बढ़ाई गयी – 31 मार्च 2018 तक

•    इन्होने हाल ही में पाकिस्तान नौसेना के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया - एडमिरल जफर महमूद अब्बासी

•    जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में इतनी वस्तुओं पर टैक्स घटाया जाना तय किया गया – 27

•    गोधरा कांड मामले में गुजरात उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए 11 दोषियों को यह सज़ा सुनाई – उम्रकैद

•    वह देश जिसके शाही महल पर हाल ही में हमला हुआ जिसमें दो गार्ड मारे गये – सऊदी अरब

•    वह देश जिसने चीन के बाद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर अमेरिका के बयान को खारिज किया – पाकिस्तान

•    इन्हें हाल ही में वर्ष 2017 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया - रिचर्ड एच थैलर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के वडनगर से सघन टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया. इस अभियान का नाम है- ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष’

•    प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच (गुजरात) में भादभूत बांध परियोजना का शिलान्यास किया. भादभूत बांध परियोजना का उद्देश्य है- नर्मदा नदी में पानी का खारापन रोकना

•    पारस्परिक तनाव के चलते अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने निम्न में से जिस देश में सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी- तुर्की

•    सरकार ने बेंगलुरु स्थित जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) को देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की- केम्पेगोडा

•    उर्दू के जाने माने साहित्यकार और आलोचक शमीम अहमद का हाल ही में पटना में निधन हो गया, वह जिस प्रदेश से संबंधित थे- बिहार     

•    अमेरिका में आयोजित मुद्रा कोष, विश्वबैंक की बैठकों में भाग लेने हेतु केंद्र सरकार ने जिसको उत्तरदायित्व सौंपा है- अरुण जेटली

•    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यात्रा अवधि में भारत ने जिस देश के साथ व्यापार और संचार समझौते पर हस्ताक्षर किए- इथियोपिया

•    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिस प्रदेश में दिवाली पर पटाखे नहीं बिकेंगे- दिल्ली-एनसीआर

No comments:

Post a Comment