करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 09 अक्टूबर 2017 से 15 अक्टूबर 2017 तक
• भारत-श्रीलंका के मध्य हाल ही में पुणे के औंध सैन्य केंद्र में आरम्भ किए गए पांचवें संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का नाम है- मित्र शक्ति 2017
• अमरीका ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों को कथित समर्थन देने के आरोप में जिस देश की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स- आई. आर. जी. सी. पर प्रतिबंध लगा दिया- ईरान
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस राज्य में तीन हजार सात सौ करोड़ रुपए की सीवरेज और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी- बिहार
• जिस राज्य उच्च न्याकयालय ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ के लोगों को दीवाली पर शाम साढे छह बजे से रात साढे नौ बजे तक ही पटाखे चलाने की बात कही- पंजाब और हरियाणा
• जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने में विफल रहने पर साढ़े चार हजार से अधिक डॉक्टररों का पंजीकरण रद्द कर दिया- महाराष्ट्रे
• केंद्र सरकार ने सम्पूरर्ण बीमा ग्राम योजना की शुरूआत की, सम्पूजर्ण बीमा ग्राम योजना के तहत प्रत्येिक जिले में कम से कम जितने परिवारों वाले एक गांव का चयन किया जाएगा- सौ
• जिस बांग्लादेशी क्रिकेटर को एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में शामिल किया गया- शाकिब
• शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु गूगल ने अगले पांच वर्ष में गैर-सरकारी संगठनों पर जितने अरब डॉलर खर्च करने की घोषणा की- एक अरब
• हाल ही में इस देश ने यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया – अमेरिका
• केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक जिस महापुरुष की 150वीं जन्मशती मनाने की घोषणा की- महात्मा गांधी
No comments:
Post a Comment