करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 29 सितम्बर 2017
• वह स्थान जहां मौजूद एलफिंसटन स्टेशन पर भगदड़ से लगभग 30 लोग मारे गये – मुंबई
• इन्हें हाल ही में स्लोवाक रिपब्लिक के लिए भारत का राजदूत नियुक्त किया गया – हर्ष कुमार जैन
• इन्हें हाल ही में महासागरों के दूत के रूप में नियुक्त किया गया – पीटर थॉमसन
• जिस दो राज्यों को पर्यटन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा माहौल विकसित करने हेतु पुरस्कार दिया गया है- गुजरात और मध्यप्रदेश
• भारत और जिस देश ने हाल ही में स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने हेतु आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया- नार्वे
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सहयोग पर करार को मंजूरी दी है- इथोपिया
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने विकलांग सैनिकों, आश्रितों के लिए योजना शुरू की है- जम्मू-कश्मीर
• दक्षिण कोरिया ने हाल ही में जिस राज्य के 'समृद्धि कॉरिडोर' में निवेश करने का निर्णय लिया है- महाराष्ट्र
• हाल ही में जिस देश में आयोजित 5वें एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट्स खेलों में भारत 40 पदकों के साथ 11वें स्थान पर रहा है- तुर्कमेनिस्तान
• वाडा ने 26 सितम्बर 2017 को जिस देश की डोपिंग विरोधी प्रयोगशाला को निलंबित किया है- फ्रांस
• भारतीय नौसेना ने जिस स्थान पर आईएनएस तारासा का जलावतरण किया है- मुंबई
• भारत के इन दो राज्यों के हवाई अड्डों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सम्मान प्रदान किया गया – जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़
• वह क्षेत्र जहां हाल ही में जलीय सृप रबडॉप्स की खोज की गयी - पश्चिमी घाट का उत्तरी क्षेत्र
• इन्हें हाल ही में बीएचयू का चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया - रोयाना सिंह
• केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण द्वारा आम जनता को बच्चे गोद लेने और देने की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी के लिए आरंभ किये गये कार्यक्रम का नाम – जनसंपर्क
No comments:
Post a Comment