करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 28 सितम्बर 2017 - eChhattisgarh.in | Chhattisgarh History,Tourism, Educations, General Knowledge

Breaking

Thursday, 28 September 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 28 सितम्बर 2017

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 28 सितम्बर 2017

•    जिस उद्योगपति हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कहा कि अगले दशक तक भारत की अर्थव्यवस्था तीन गुना हो जाएगी – मुकेश अंबानी

•    हुआवेई टेलीकम्युनिकेशन इंडिया ने 5जी नेटवर्क के विकास हेतु भारत की जिस टेलिकॉम कंपनी के साथ गठजोड़ किया – भारती एयरटेल

•    नौसेना को जिस विध्वंसक की खरीद हेतु हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मंजूरी प्रदान की – सोनार

•    वह कंपनी जिसके द्वारा किये गये सर्वेक्षण में भारत में भेल और एसबीआई को सबसे बेहतर कार्यस्थल की सूची में शामिल किया गया – इंडीड

•    हाल ही में मनाये गये विश्व समुद्री दिवस-2017 का विषय था - जहाजों, बंदरगाहों और लोगों को जोड़ना

•    हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा जारी किये गये शोधपत्र में ब्लैक होल से जिन तरंगों की पहचान की गयी - गुरुत्वीय तरंगें

•    भारतीय स्टेट बैंक के नये नियमों के अनुसार खाता खुलवाने के जितने दिनों के भीतर खाता बंद करवाने पर ग्राहक से कोई शुल्क नहीं वसूला जायेगा – 14 दिन

•    फोर्ब्स द्वारा जारी शक्तिशाली महिला उद्यमियों की सूची में सीईओ चंदा कोचर सहित दो भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया. दूसरी महिला का नाम है- शिखा शर्मा

•    नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के निर्माण हेतु जिस देश ने सहयोग करने हेतु महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समझौता किया?- दक्षिण कोरिया

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण हेतु एक योजना को स्वीकृति प्रदान की, योजना का नाम है- अम्ब्रेला

•    बीसीसी द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाडी को स्थान दिया गया हैप- मिताली राज

•    भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने कुश्ती कोच को निलंबित कर दिया. कोच का नाम है- कृपाशंकर पटेल

•    डाबर ने अपने उत्पाद बिक्री करने हेतु जिस ई कॉमर्स कम्पनी के साथ समझौता किया- अमेजन

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल चिकित्सा सेवा के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर जितने वर्ष करने को अपनी कार्येतर अनुमति प्रदान कर दी- 65

•    जिस देश के दल ने रेल सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच निरंतर तकनीकी सहयोग के तहत हाल ही में भारत का दौरा किया- जापान

No comments:

Post a Comment