छत्तीसगढ़ की मिट्टी
चट्टानों के टूटने-फूटने तथा उनमें भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन के फलस्वरुप जो तत्व एक अलग रुप ग्रहण करता है, वह अवशेष ही मिट्टी है। छत्तीसगढ़ में मिट्टियों में विविधता पायी जाती है। इसे निम्न भागों में बाटा जा सकता है :-
1. लाल और पीली मिट्टी (50% - 60%)
2. लैटेराइट मिट्टी (भाठा) (3% - 5%)
3. काली मिट्टी
4. लाल - बलुई मिट्टी (20% )
5. लाल-दोमट मिट्टी (10% - 15%)
No comments:
Post a Comment