छत्तीसगढ़ का मैदान, बस्तर का पठार तथा उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र - eChhattisgarh.in | Chhattisgarh History,Tourism, Educations, General Knowledge

Breaking

Saturday 5 November 2016

छत्तीसगढ़ का मैदान, बस्तर का पठार तथा उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र

छत्तीसगढ़ का मैदान, बस्तर का पठार तथा उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र



1. छत्तीसगढ़ का मैदान: इसके अंतर्गत रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़ तथा जांजगीर संपूर्ण जिला व कांकेर जिले की चारामा एवं भानूप्रतापपुर तहसीलें आती है। इस क्षेत्र की औसत वार्षिक वर्षा 979 मि.मी. है।


2. बस्तर का पठार: इसके अंतर्गत दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव संपूर्ण जिला तथा कांकेर की कांकेर, नरहरपुर, अंतागढ़ एवं पखांजूर तहसीलें आती है। राज्य की 28.62 प्रतिशत भूमि इस कृषि जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इस क्षेत्र की औसत वार्षिक वर्षा 1310 मि.मी. है।


3. उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र: इसके अंतर्गत सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर एवं कोरिया जिले आती है। राज्य की 20.86 प्रतिशत भूमि इसके अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र की वार्षिक औसत वर्षा 859 मि.मी. है।

No comments:

Post a Comment